बिहार के कई सरकारी विद्यालयों में आज भी बुनियादी सुविधाओं की कमी छात्रों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। ऐसा ही मामला कोईलवर प्रखंड अंतर्गत बलिराम भगत +2 उच्च विद्यालय, कृष्ण बाग बभनौली में सामने आया है, जहां चहारदीवारी सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं घोर अभाव देखा जा रहा है। पब्लिक एप की टीम गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे पहुंची तो छात्राओं ने क्या कहा सुनते हैं।