पत्थलगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत पंडरीपानी क्रेसर के समीप एक जंगली हाथी को रास्ता पार करते हुए देखा गया है। बुधवार की शाम 8 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथी नहर के रास्ते सिरकीझरिया जंगल की ओर बढ़ रहा है। हाथी के पातराटोली, शेखरपुर, डुमरबहार एवं सरईटोला क्षेत्र की ओर जाने की संभावना जताई जा रही है।वन विभाग द्वारा आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की