चंदिया: चंदिया, करकेली, घुलघुली क्षेत्र में पारा 5.2 डिग्री पर, खेतों में जमने लगी ओस
जिले में हाड़कंपा देने वाली ठंड का कहर जारी है रात्रि का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया दिन का अधिकतम तापमान 26.5 डिसे. रिकॉर्ड किया गया है कंपकंपा देने वाली ठंड का प्रभाव आम नागरिक की दिनचर्या पर भी खूब पड़ रहा है सुबह उठने में लोग अब संकोच कर रहे हैं शाम को सड़कें समय से पहले ही खाली हो जाती है