रौन: भिंड: जैतपुरा मढ़ी गांव में शराब पीने से रोकने पर बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या की
Ron, Bhind | Sep 14, 2025 भिंड के रोन थाना क्षेत्र के जैतपुरा मढ़ी गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई को घर पर शराब पीने से रोका जिस पर तैश में आकर बड़े भाई उदयवीर राजावत ने छोटे भाई जगबीर पर चाकू से हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया सूचना लगते ही मौके पर पहुंची रोन थाना पुलिस ने मामले मैं आज रविवार के रोग शाम 4बजे बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया