मानपुर: बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर-पनपथा मार्ग पर फिर दिखा जंगली हाथियों का झुंड, वीडियो आया सामने, निगरानी जारी
Manpur, Umaria | Sep 16, 2025 बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत पतौर-पनपथा सड़क मार्ग मे फिर जंगली हाथियो का बड़ा झुंड देखा गया है।जंगली हाथियो का यह झुंड सड़क पार करते दिखा है।जंगली हाथियो के झुंड का सड़क पार करने का वीडियो भी सामने आया जो सोशल मीडिया मे तेजी वायरल हो रहा है।वहीं सड़क के आसपास होने की सूचना मिलते ही बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की टीम निगरानी मे जुटी हुई है।