चिखली: कुआँ में चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में नववेदी पर जिन प्रतिमाओं की स्थापना
कुआँ में चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में नववेदी पर जिन प्रतिमाओं की स्थापना चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में नवनिर्मित वेदी पर वेदी शुद्धिकरण और जिन प्रतिमाओं स्थापना कार्यक्रम हुआ। सुबह जैन स्वाध्याय भवन में विराजित जिन प्रतिमाओं का पंचामृत अभिषेक व महा शांतिधारा विधि-विधानपूर्वक की गई, जिसका लाभ जयंतीलाल पंचोरी परिवार को प्राप्त हुआ प्रतिष्ठाचार्य पं. शैल