नीमकाथाना में कांसेप्ट कैरियर इंस्टिट्यूट और सरोज महाविद्यालय के तत्वाधान में महान गणितज्ञ रामानुजम की 138वीं जयंती पर सोमवार दोपहर 1 बजे "गणित दिवस " मनाया गया |जिसमें मुख्य अतिथि सरोज शिक्षा समिति के सचिव पंकज जी उपस्थित रहे |साथ कांसेप्ट इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ. रविश जी, सरोज महाविद्यालय के प्राचार्य धर्मवीर जी समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे ।