पिपरिया: पिपरिया में जमीन का तापमान 5.2 डिग्री, मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी, धूप निकलने पर होटल से बाहर आए पर्यटक
पचमढ़ी में मंगलवार को शाम 4:00 बजे कड़ाके की ठंड दर्ज की गई हिल स्टेशन के निचले मैदानी इलाकों में ओस की बूंदे जम गई जिससे सुबह का तापमान 5.02 डिग्री सेल्सियस रहा मध्य प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में शुरुआती सर्दी से ही अत्यधिक ठंड पड़ रही है मंगलवार को भी यह तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया की ठंड के कारण स्थानीय लोग घरों में डूबते रहे जबकि पर्यटक धू