रोहतक: रोहतक-सापला रोड पर चुलियान मोड़ के पास युवक को आँख में मारी गोली, गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती
Rohtak, Rohtak | Sep 20, 2025 रोहतक सापला रोड पर चूलियाना मोड़ के पास एक युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी जिसके आंख के आसपास गोली लगी है और उसे गंभीर अवस्था में रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।पीड़ित की पहचान राहुल पुत्र प्रवीण गांव रोहद जिला झज्जर के रूप में हुई है सापला थाना पुलिस युवक के बयान लेने की कोशिश कर रही है युवक यहां कैसे पहुंचा और किन लोगों ने फायरिंग की है जांच