रामनगर: हेतमापुर के व्यक्ति की शादी का सामान लेने जाते समय सुंदर नगर के पास ऑटो के नीचे दबकर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
शादी का सामान लेने गए हेतमापुर के नईम उम्र करीब 50 वर्ष की सुंदर नगर के पास ऑटो पलटने से ऑटो के नीचे दबकर हुई मौत।परिजनों में मचा कोहराम। घटना गुरुवार की शाम करीब 6:30 बजे की है।नईम सूरतगंज बाजार से शादी का सामान खरीद कर वापस लौट रहे थे तभी हेतमापुर तटबंध पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके नीचे दबकर नईम की मौत हो गई। शादी की तैयारी माहतम में बदल गई।