बहराइच जिले में दुकान के आगे हुए अतिक्रमण से सफाई कर्मियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरूवार सुबह नाला सफाई कर रहे दो कर्मियों पर हमलावरों ने लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात होते ही भारी भीड़ एकत्रित हो गई। यह वारदात पुलिस चौकी के निकट घटित हुई। इसकी शिकायत थाने में की, पुलिस जांच में जुट गई है।