SDM पेंड्रारोड विक्रांत अंचल के द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम केंवची निवासी बिमलेश मार्को द्वारा केंवची में अवैध रूप से भंडारित लगभग 35 ट्रैक्टर ट्राली रेत और 3 ट्रॉली गिट्टी को जप्त कर ग्राम पंचायत सरपंच के सुपुर्दगी मे दिया गया है। मौके पर हल्का पटवारी विनोद राठौर, ग्राम कोटवार, सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।