जमुआ: सलैया रेलवे स्टेशन के पास ग्रामीणों ने श्रमदान से जर्जर सड़क की मरम्मत की, फंसे ट्रक को भी निकाला
Jamua, Giridih | Sep 14, 2025 पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया रेलवे स्टेशन के समीप जर्जर सड़क को स्थानीय लोगों ने रविवार सुबह 9 बजे श्रम दान से ठीक किया। साथ ही जर्जर सड़क पर फंसे एक ट्रक को भी निकाला।बताया गया कि यह सड़क पिछले कई माह से सड़क जर्जर हो चुकी है।सड़क जर्जर होने के कारण आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही थी और जाम की समस्या भी बनी रहती थी।