शनिवार शाम चार बजे को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के मुरपा रोड स्थित फाइनेंस सॉल्यूशन सेंटर नामक संस्था के जिला कार्यालय को पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियो ने बंद करा दिया। यह कार्रवाई क्षेत्र के युवाओं और ग्रामीणों की ओर से मिली शिकायतों के आधार पर की गई। पुलिस ने संस्था से जुड़े कुछ लोगों को थाना लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले कि जांच कर रही है।