अल्मोड़ा: राप्रावि गनोली में बीडीसी सीट के लिए पुनर्मतदान प्रक्रिया संपन्न, 48.53 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
Almora, Almora | Jul 30, 2025 अल्मोड़ा के द्वाराहाट विकासखंड के मल्ली बिठोली क्षेत्र पंचायत सीट के गनोली बूथ बुधवार को हुई पुनर्मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है। मतदान संपन्न होने तक 48.53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि पूर्व में यहां 49.51 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस सीट पर चार प्रत्याशी कुंती फुलारा, कैलाश फुलारा, जगदीश सिंह तथा महेश पांडे चुनावी मैदान में हैं।