किशनगढ़: हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 107वें बलिदान दिवस पर सरवाड़ी गेट राजपूत सभा भवन में 107 यूनिट रक्तदान का आयोजन
हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह देवली के 107वें बलिदान दिवस पर 107 यूनिट हुआ रक्तदान रविवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी सरवाड़ी गेट स्थित भारतीय राजपूत सभा भवन में रावणा राजपूत महासभा संस्थान एवं भारतीय राजपूत सभा संस्थान किशनगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन।इस अवसर पर वैवाहिक परिचय सम्मेलन में प्रदेशभर से आए 50 युवाओं का कराया गया परिचय