निम्बाहेड़ा: निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र को 514 लाख की सड़कों की सौगात, विधायक कृपलानी की पहल पर विकास कार्य हुए स्वीकृत
निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र को सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए 514 लाख रुपए की बड़ी सौगात मिली है। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट और वित्त विभाग की मंजूरी से कुल 9 सड़कों के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। यह अनुमोदन विधायक श्रीचंद कृपलानी की अनुशंसा पर संभव हुआ। लंबे समय से लंबित मार्गों के निर्माण से ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुगम होगा।