पडरौना: कुशीनगर जिले में पांच तहसीलों में एक साथ मॉकड्रिल, आपदा प्रबंधन व्यवस्था की तैयारियों की परखी गई
कुशीनगर में आपदा की स्थिति से निपटने की तैयारी को परखने के लिए शुक्रवार को पांच तहसीलों में एक साथ मॉकड्रिल किया गया। डीएम के निर्देश और एडीएम के मार्गदर्शन में प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और फायर ब्रिगेड की टीमों ने यह अभ्यास किया।कसया की सपहां सीएचसी में अग्नि सुरक्षा, पडरौना के हनुमान इंटर कॉलेज में भूकंप सुरक्षा, तमकुहीराज में कप्तानगंज में हुआ मॉकड्रिल।