विकासनगर: देहरादून में बादल क्या फटा, मछली पकड़ने वालों की भीड़ आ गई.. देखें VIDEO
बुधवार को दोपहर 1 बजे करीब एक बजे यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है आपको बता दें कि देहरादून में अतिवृष्टि और बादल फटने जैसी घटना के बाद चारों ओर नदी नाले उफान पर देखे गए. पछवादून में भी बरसाती नालों के उफान पर आने से आसन नदी का रौद्र रूप देखने को मिला. इसी बीच खुशहालपुर स्थित आसन नदी किनारे बने मछली पालन केंद्र को भी नदी के रौद्र रूप ने अपनी चपेट में ले लिया