स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार मंच देवरी के कोर कमिटी की बैठक रविवार को देवरी प्रखंड स्थित लकड़गढा मंदिर परिसर में रविवार 5 बजे की गई, उक्त बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर अजय एवं संचालन कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता कुलदीप राय ने किया, लोगों ने बताया कि अपने समाज का आगामी बैठक ग्राम प्रवतुडीह के राम जानकी मंदिर में दिनांक आगामी 18फरवरी को किया जायेगा