चौपारण: चौपारण थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने पांडेय बारा विश्वकर्मा मंदिर में टेका मत्था
चौपारण थाना प्रभारी का विश्वकर्मा पूजा पर सम्मान! चौपारण:थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने पाण्डेय बारा स्थित विश्वकर्मा मंदिर में मत्था टेककर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर चय विश्वकर्मा समाज की ओर से अध्यक्ष मिथिलेश्वर राणा, सचिव डोमन राणा, कोषाध्यक्ष भीखन राणा व बीरेंद्र राणा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें मंच से सम्मानित किया।