महुआडांड़: जोड़ा साखूआ से बसेरिया तक बन रहे पिसीसी पथ निर्माण कार्य में #jansamasya
महुआडांर प्रखंड के दुरूप पंचायत अंतर्गत जोड़ा साखूआ से बसेरिया तक बनाये जा रहे पिसीसी पथ निर्माण कार्य मे बर्ती जा रही है अनियमिता। ग्रामीणों का आरोप है कि करोड़ों रुपए की लागत से बन रहा है सड़क और पुल निर्माण को गुणवत्ता को ताख पर रखकर किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मामले की जांच को लेकर आवाज उठाया है सोमवार की शाम 4:00 बजे।