डोभी: नीलांजना नदी में डूबा किशोर 24 घंटे बाद भी बरामद नहीं, एसडीआरएफ और पोकलेन मशीन से प्रयास जारी
Dobhi, Gaya | Nov 6, 2025 डोभी प्रखंड मुख्यालय स्थित पावर स्टेशन डोभी के समीप नीलांजना नदी में डूबे बच्चा का 24 घंटे बाद भी शव बरामद नहीं हो सका है। मालूम हो की कार्तिक पूर्णिमा के दिन बुधवार को दोपहर अपने 4 साथियों के साथ किशोर नदी में स्नान करने गया था। स्थानीय सीओ परीक्षित कुमार, डोभी थाने की पुलिस घटना स्थल पर मौजूद रहकर प्रयास में जुटे हैं। वहीं आसपास एवं ग्रामीण पीड़