कोईलवर: चंदा पंचायत में भूमि सुधार कैंप के आयोजन को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी, कहा- तिथि से पहले बिना सूचना लगा कैंप
कोईलवर प्रखंड के चंदा पंचायत में राजस्व महा अभियान को लेकर मंगलवार को कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप के संबंध में मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि दरवाजे पर नोटिस चिपकाए गया था कि 18 और 19 तारीख कैंप लगेगा। पर तिथि से पहले 16 तारीख को ही बिना सूचना के कैंप का आयोजन किया गया है। जिससे ग्रामीणों की परेशानी हो रही है।