ओबरा: दुष्कर्म के दोषी रमेश को 20 साल की कठोर कैद, दोस्त की बेटी को पालन-पोषण के बहाने ले जाकर कई बार की थी दरिंदगी
Obra, Sonbhadra | Sep 17, 2025 करीब साढ़े 4 वर्ष पूर्व नाबालिग लड़की के साथ जबरन कई बार बलात्कार किए जाने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट अमित वीर सिंह की अदालत ने बुधवार को सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषी रमेश को 20 वर्ष के कठोर कारावास एवं 50 हजार रूपये अर्थदंड की की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर एक माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।