मढ़ौरा: मिर्जापुर में सिलेंडर फटने से 10 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर, 1 की मौत
Marhaura, Saran | Oct 17, 2025 थानाक्षेत्र के मिर्जापुर बाजिदभोरहां में शुक्रवार की रात्री खाना बनाने के दौरान हुई सिलेंडर फटने से दस लोग बुरी तरह घायल हो गये इस दौरान छः व्यक्ति की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी । घटना बाजिदभोरहां निवासी राजकिशोर राय के घर में घटित हुई जबकि मृतक नागेन्द्र सिंह ।