फूलपुर: अतरडीहा में 100 जरूरतमंद परिवारों को बांटी गई दीपावली किट, लोगों के चेहरे खिले
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत के बगल के ग्राम सभा में आज सोमवार को दोपहर बारह बजे अतरडीहा में एक सेवा समिति द्वारा दीपावली के अवसर पर दीपावली किट असहाय और गरीब लोगों को 100 घरों में जाकर दिया गया और दीपावली किट पाकर लोगो के चेहरे चमक उठे समिति के प्रबन्धक सुजीत जायसवाल आशु ने बताया कि माहुल नगर से सटे ग्राम पंचायत है।