गुरूर: गुरूर विकासखंड में खेती किसानी के चलते SIR कार्य में असुविधा, कलेक्टर ने कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
Gurur, Balod | Nov 16, 2025 वर्तमान में क्षेत्र के किसान फसल कटाई एवं मिजाई कार्य में व्यस्त है, जिसके चलते बुथ लेवल ऑफिसर, अभिहित अधिकारी एवं पंचायत सचिवो को फार्म भरने में असुविधा होने लगी है, ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मुनादी के बाद भी क्षेत्र के किसान नया फोटो उपलब्ध कराने के अलावा फार्म जमा करने में भी रुचि नहीं ले रहे है, जिसके चलते टीम को असुविधाएं हो रही है।