बैसा: आईपीएस की मौत पर प्रखंड सभागार में आयोजित की गई शोकसभा
Baisa, Purnia | Dec 3, 2024 बैसा प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू की अध्यक्षता की एक शोकसभा आयोजित कर प्रखंड के बीपीआरओ रहे 2023 बेच के आईपीएस हर्षवर्द्धन की सड़क दुर्घटना में मौत पर शोकसभा कर श्रद्धांजलि दी गयी। प्रखंड प्रमुख ने बताया कि हर्षवर्द्धन असाधरण व्यक्ति थे। वे मार्च 2023 में लगभग चार माह तक बैसा के बीपीआरओ के पद पर रहे। जितने दिनों तक उन्होंने कार्य क