रूपवास: रूपवास की गाड़िया लुहार बस्ती में सप्त शक्ति संगम मातृ सम्मेलन का आयोजन हुआ
रूपवास कस्बे के पुराने थाने के पीछे स्थित आदर्श स्कूल द्वारा संचालित संत कबीर सरस्वती संस्कार केंद्र रूपवास बिजली घर के पास गाड़ियां लुहार बस्ती में सप्त शक्ति संगम मातृ सम्मेलन का आयोजन गुड्डी बंसल के मुख्यातिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गाड़ियां लुहार समाज की अशोका देवी ने की। मुख्य अतिथि गुड्डी बंसल ने भारत की श्रेष्ठ महिलाओं के बारे में बताया