रावतभाटा: पांच साल बाद लौटी रौनक, रावतभाटा का हाट चौक बस स्टैंड फिर गुलजार, यात्रियों को राहत और व्यापारियों में खुशी
विजय सिंह ने शनिवार शाम 5 बजे बताया कि रावतभाटा का हाट चौक बस स्टैंड, जो लंबे समय से बंद पड़ा था, आखिरकार फिर से गुलजार हो गया है। बस स्टैंड शुरू होने से बेगूं, कोटा सहित विभिन्न मार्गों पर सफर करने वाले यात्रियों को सुरक्षित और व्यवस्थित आवागमन की सुविधा मिलेगी। बस चालकों और परिचालकों का कहना है कि अब सड़कों पर बसें खड़ी नहीं करनी पड़ेंगी, जिससे हादसों का ख