भोथिडीह गांव में जमीन बंटवारे को लेकर भाई और भाभी के बीच हुई मारपीट, मामला दर्ज
Sakti, Sakti | Sep 22, 2025 पुलिस के मुताबिल, भोथिडीह गांव के खेमसिंह कंवर ने बताया कि वह जोबा से अपने गांव भोथिडीह गया था। वह जमीन बंटवारा को लेकर बातचीत करने वाले थे। उसके भाई ईश्वर सिंह कंवर और उसकी भाभी भारती कंवर ने गाली-गलौज की और जान से मारने की देकर मारपीट की। पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।