जलालपुर: जलालपुर शंकर तिराहा से पुलिस ने दो गैंगस्टर आरोपियों सहित एक अन्य शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार
पुलिस शुक्रवार 12 बजे चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने शंकर तिराहा के आगे पुलिया के पास से दो गैंगेस्टर समेत तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर दो बाइक, 40 पाउच देशी शराब और 76सौ रुपये नग़द बरामद किए। तीनों आरोपी कई संगीन मामलों में वांछित थे।अभियुक्तों में टाइगर उर्फ जुगनू कुमार उर्फ हनी, मोनू लोना और अजय उर्फ ऋषि निवासी गण शाहपुर फिरोजपुर को गिरफ्तार किया गया