विजयपुर: डेढ़ करोड़ में उगा जंगल, खिलाड़ी भटक रहे, जिम्मेदार सो रहे! 13 साल से वीरान है विजयपुर का इंडोर स्टेडियम
गुरुवार 4 बजे विकासखंड मुख्यालय विजयपुर में डेढ़ करोड़ की लागत से तैयार हुआ इंडोर स्टेडियम अब “जंगल स्टेडियम” बन चुका है। साल 2011 में सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर खिलाड़ियों के सपनों को पंख देने के उद्देश्य से बना यह स्टेडियम आज खंडहर में तब्दील हो गया है। मैदान में झाड़ियाँ, टूटी दीवारें, शराब की बोतलें और वीरानी फैली है — जबकि खिलाड़ियों की आवाज़ें अब प्रशासन