सफीपुर: सफीपुर क्षेत्र के आसीवन में गुदड़ी बाबा का 80वां उर्स हुआ संपन्न, मुल्क में अमन-शांति और भाईचारे की दुआ मांगी गई
Safipur, Unnao | Dec 1, 2025 सफीपुर क्षेत्र के मियांगंज विकास खंड के आसीवन कस्बे में सूफी संत सैयद इकरामुल हक उर्फ गुदड़ी बाबा के 80वें उर्स का समापन कुल की फातेहा के साथ शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। शनिवार रात नूरानी जलवों के साथ गागर उठी और महफिल में कव्वालों ने अपने कलाम पेश किए। रविवार को कुल की महफिल में रिजवान कव्वाल के कलाम ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। आज सोमवार को शाम 4 बजे