सूरतगढ़: रेलवे स्टेशन पर चोरों का खुला खेल, 5 कैंटीनों में चोरी की वारदात को अंजाम, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध
सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1, 2 और 4 पर 5 कैंटीनों मे आधी रात को चोरों ने धावा बोल दिया। शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि हुई घटना में चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी है। हालांकि सीसीटीवी कैमरे मे चोरों की हरकतें भी कैद हो गई। कैंटीन संचालकों ने रविवार दोपहर बताया कि इसे लेकर GRP में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।