पातेपुर: पातेपुर के बरडीहा ढकही टोला में रसोई गैस रिसाव से आग, दंपति व बच्चे झुलसे, महिला IGIMS में भर्ती
पातेपुर के बरडीहा ढकही टोला में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस के रिसाव से लगी आग में एक महिला अमृता देवी गंभीर रूप से झुलस गई। महिला को बचाने गए उसके पति राजमंगल राय के साथ तीन बच्चे भी झुलस कर घायल हो गए। सभी घायलों को नर्सिंग होम ले जाया गया। जहां से गुरुवार की शाम 4 बजे IGIMS पटना रेफर कर दिया गया। पति एवं बच्चे का महुआ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।