कामडारा: कामडारा मंडा टांड़ पर विजयादशमी के अवसर पर हुआ रावण दहन, उमड़ी लोगों की भीड़
Kamdara, Gumla | Oct 2, 2025 कामडारा मे आज गुरुवार की देर शाम लगभग सात बजे के आसपास मंडा टांड़ परिसर मे विजयादशमी के अवसर पर रावण दहन किया गया।इसके पहले पंडित देवनारायण मिश्र के द्वारा पूजा अर्चना की गई।इसके बाद विहिप के प्रखंड अध्यक्ष राममोहन साहु ने रावण के पुतले पर बाण चलाया।इसके बाद धू-धू कर रावण का पुतला जला।