बिलासपुर: तहसील बिलासपुर क्षेत्र स्थित खजूरों वाली मस्जिद के निकट बूथ पर सांसद मोहिबुल्लाह के निर्देश पर SIR कैंप लगाया गया
मंगलवार को शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रामपुर सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी के निर्देश पर sir कैंप आयोजित किया गया। रामपुर लोकसभा सांसद मुहीबुल्ला नदवी साहब के मार्गदर्शन में आज बिलासपुर के बूथ संख्या 86-87 (खजुरो वाली मस्जिद) पर एक Sir सर्वे कैंप का आयोजन किया गया। इसका संचालन सांसद प्रतिनिधि अथर अली खां, फैज़ान खां और सभासद परवेज़ खां ने किया।