जीरन: ज़हरीले धुएं से नाराज़ ग्रामीणों ने ग्राम चंगेरी में जेसीबी से फैक्ट्री का रास्ता किया बंद, आंदोलन की चेतावनी
Jiran, Neemuch | Nov 1, 2025 शनिवार को दोपहर 3:00 करीब ग्राम चंगेरी में स्थित ट्रिपा बायोटेक फैक्ट्री से निकल रहे ज़हरीले धुएं और केमिकल के खिलाफ शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। फैक्ट्री से फैल रहे प्रदूषण के कारण जलस्रोतों का पानी जहरीला हो गया है, जिससे दो गायों की मौत हो चुकी है। आक्रोशित ग्रामीणों ने जेसीबी से फैक्ट्री तक जाने वाला रास्ता खोदकर बंद कर दिया और संचालन रोकने की