बंगाणा: नारगडु गांव की पशुशाला में घुसा अजगर, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
Bangana, Una | Sep 30, 2025 उपमंडल बंगाणा के गांव नारगडु में रामकुमार की पशुशाला में अचानक एक विशालकाय अजगर घुस गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मंगलवार शाम वन रक्षक आसिफ़ भट्टी ने बताया कि अजगर को प्राकृतिक आवास सोलासिंघी धार जंगल में छोड़ा गया।