फुलवरिया: बथुआ बाजार में एक घंटे की बारिश से जलभराव, दुकानों में घुसा पानी, लोगों ने बाल्टियों से निकाला
फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार में शुक्रवार की दोपहर एक बजे हुई एक घंटे की बारिश में विकास की पोल खोल कर रख दी। जोरदार बारिश से बथुआ बाजार जलमग्न हो गया। अगल बगल के दुकानों में बारिश का पानी घुसने लगा। जिसके कारण दुकानदारों को काफी परेशानी हुई। दुकानदार पानी निकालने के लिए झाड़ू और बाल्टियों का सहारा लेने लगे। बथुआ बाजार का सड़क पूरा जलमग्न हो गया।