बरही: राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन ने बरही के खोडाहर पंचायत के दौरवा गांव का किया निरीक्षण
बरही प्रखंड के खोडाहर पंचायत अंतर्गत दौरवा गांव का निरीक्षण राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन के टीम के द्वारा आज रविवार दोपहर तीन बजे किया गया। जिसमें देखा गया कि एक गांव के महिला और ग्रामीण अपने घर के अंदर भोजन न बनाकर बाहर में आप बना रहे हैं घर की स्थिति काफी जर्जर है जबकि गरीब परिवार को आवास मिलने की अति आवश्यकता थी।