कर्माटांड /विद्यासागर: कर्माटांड़ बस्ती: वार्ड पार्षद ने गांव के कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया, थाने में मामला दर्ज
कर्माटांड़ बस्ती के वार्ड पार्षद ने अपने गांव के कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है इस बाबत कर्माटांड़ थाना में प्राथमिक दर्ज की गई है। बुधवार दिन के 12:00 बजे प्राथमिक के दर्ज करते हुए हैं पीड़िता ने बताया कि वह अपने खेत में बकरी चरा रही थी इसी दौरान कुछ लोगों ने आवाज काट देने की बात का कर उनके साथ मारपीट की।