पिंड्रा: वाराणसी में परिवारिक कलह के कारण अधेड़ ने की आत्महत्या, चोलापुर पुलिस जांच में जुटी
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के चांदपुर चौकी अंतर्गत गोपपुर गांव में बुधवार को 42 वर्षीय अधेड़ ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी था और इस वजह से आए दिन परिवार में कलह हो रहा था। आशंका व्यक्ति की गई कि इसी कारण से उसने आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।