रोहतक: रोहतक के करोर गांव में एसटीएफ व सीआईए-2 की बदमाशों से मुठभेड़, दो घायल, 4 किलो सोना बरामद, ठेके पर की थी फायरिंग
Rohtak, Rohtak | Sep 18, 2025 रोहतक सीआईए-2 एसटीएफ की संयुक्त टीम ने करोर गांव के पास बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है दोनों ही आरोपियों ने गुरुग्राम में 4 किलो सोने की लूट की थी और मदनहेड़ी गांव में शराब के ठेके पर फायरिंग की थी आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय अंकित गांव खरेंटी वह सोनीपत के गंगाना के 21 वर्षिय अंकित के रूप में हुई है।