रिवालसर: रिवालसर में दिवाली पर हुई जोरदार खरीददारी
Rewalsar, Mandi | Oct 20, 2025 सोमवार शाम 7 बजे तक रिवालसर में दीपावली पर्व के लिए काफी उत्साह लोगों में देखा गया वहीं रिवालसर बाजार में काफी रौनकें दिवाली को लेकर देखी गई। इस बार पटाखें की दुकानें शौचालय के पास लगाई गई थी वहां पर भी खूब भीड़ लगी रही । लोगों की चहल पहल बाजार में सुबह से शाम लगी रही।