कवर्धा: जिले में बायसन शिकार मामले में वन विभाग की कार्रवाई, दो आरोपियों को गिरफ्तार, बीटगार्ड सहायक निलंबित
कबीरधाम जिले के चिल्फी वन परिक्षेत्र अंतर्गत जामपानी बीट में दो बायसन का शव मिला था. वन विभाग की जांच में ये सामने आया कि दोनों बायसन की मौत करंट लगने से हुई है. मौके पर शिकार के लिए करंट बिछाए जाने के भी साक्ष्य मिले थे. इस मामले में वन विभाग की टीम ने काम में लापरवाही बरतने वाले बीट गार्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है.