चुरचु: सांसद मनीष जायसवाल ने चुरचू प्रखंड के ओरिया शिवालय से तीर्थ दर्शन महाअभियान के 17वें जत्थे को किया रवाना
चुरचू प्रखंड के आंगो पंचायत स्थित ओरिया शिवालय से सांसद मनीष जायसवाल ने 65 तीर्थयात्रियों के जत्थे को वाराणसी, विंध्याचल, प्रयागराज और अयोध्या के लिए रवाना किया। पूजा-अर्चना के बाद सांसद ने पांच वृद्ध यात्रियों का पाँव पखारा, पुष्पवर्षा की और ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष कर विदा किया।29 जून 2025 से शुरू इस अभियान के तहत अब तक 16 स्थानों से 180 यात्री लाभान्वित हुए