चंदनकियारी: गौरीग्राम भोजुडीह पश्चिम में स्व. विनोद बिहारी महतो की जयंती पर JLKM डुमरी विधायक जयराम महतो पहुंचे
चंदनकियारी प्रखंड गौरीग्राम भोजुडीह पश्चिम में आज मंगलवार को स्व. विनोद बिहारी महतो की 102 वीं जयंती पर समारोह आयोजन किया गया।इस समारोह में JLKM डुमरी विधायक जयराम महतो पहुचे।समय लगभग साढ़े पांच बजे बताया गया कि स्व० बिनोद बिहारी महतो प्रतिमा पुनः निर्माण समिति के द्वारा यह जयंती समारोह का आयोजन किया गया।समिति के सदस्यों और विधायक जयराम महतो ने स्वर्गीय।